कैलास मंदिर एलोरा (ELORA CAVES)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित एलोरा की कुल 34 गुफाओ की गुफा नंबर 16 में पहाड़ को काटकर बनाया गया विशाल मंदिर है यह विश्व का विशालतम एकाश्म मूर्ति का मंदिर है । जिसे कैलाश मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर शिव भगवान् को समर्पित है मंदिर का निर्मार्ण (757 - 773 इस्वी ) राष्ट्र कूट शासन काल के शासक कृष्ण प्रथम के कार्य काल में हुआ। इसको पूर्ण करने में लगभग 150 वर्ष का समय एवं 7000 मजदूर लगे । मंदिर को बनाने के दौरान लगभग 40 हजार टन पत्थर को काटा गया।
एलोरा गाँव के निकट स्थित होने के कारण इन गुफाओं का का नाम एलोरा गुफाए पड़ा, गुफाए बौध धर्म , हिन्दू धर्म एवं जैन धर्म को समर्पित होने के कारण यहाँ सभी धर्मो के श्रधालुओं की भीड़ रहती है । गुफा नम्बर 13 से 29 तक हिन्दू धर्म को समर्पित है ।
मंदिर को हिमालय के कैलाश पर्वत के मंदिर का रूप देने का भरपूर प्रयास किया गया । मंदिर का निर्माण पर्वत की चोटी से पथरों को तरास कर प्रारंभ किया गया था। मंदिर में विशाल शिव लिंग है। शिव लिंग की तरफ मुंह करके बैठे नंदी की प्रतिमा है। साथ ही मंदिर में अनेक शिव पार्वती की मूर्तियाँ है एलोरा की गुफाओं की वास्तुकला की उत्कृष्टता को देखते हुए इसको १९८३ में UNESCO की विश्व धरोहर में शामिल किया गया ।
Comments
Post a Comment