कैलास मंदिर एलोरा (ELORA CAVES)



ELLORA CAVES

       महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित एलोरा  की कुल 34  गुफाओ की गुफा नंबर  16  में  पहाड़ को काटकर बनाया गया विशाल  मंदिर है यह विश्व का विशालतम एकाश्म मूर्ति का मंदिर है ।  जिसे कैलाश  मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर शिव भगवान् को समर्पित है मंदिर का निर्मार्ण (757 - 773 इस्वी ) राष्ट्र कूट शासन काल के शासक कृष्ण प्रथम के कार्य काल में हुआ। इसको पूर्ण करने में लगभग 150 वर्ष का समय एवं 7000 मजदूर लगे । मंदिर को बनाने के दौरान लगभग 40 हजार टन पत्थर को काटा गया। 


एलोरा गाँव के निकट स्थित होने के कारण इन गुफाओं का का नाम एलोरा गुफाए पड़ा, गुफाए बौध धर्म  , हिन्दू धर्म एवं  जैन धर्म को समर्पित होने के कारण यहाँ सभी धर्मो के श्रधालुओं की भीड़ रहती है । गुफा नम्बर  13 से 29 तक हिन्दू धर्म को समर्पित है ।  


मंदिर को हिमालय के कैलाश पर्वत के मंदिर का रूप देने का भरपूर प्रयास  किया गया । मंदिर का निर्माण पर्वत की चोटी से पथरों को तरास  कर प्रारंभ किया गया था। मंदिर में विशाल शिव लिंग है।  शिव लिंग की तरफ मुंह करके बैठे नंदी की प्रतिमा है। साथ ही मंदिर में अनेक शिव पार्वती की मूर्तियाँ है एलोरा की गुफाओं की वास्तुकला की उत्कृष्टता को देखते हुए इसको १९८३ में  UNESCO की विश्व धरोहर में शामिल किया गया  

Comments

Popular posts from this blog

दिलवाड़ा मंदिर माउन्ट आबू (DILWARA TEMPLE)

COVID-19 उत्पत्ति, प्रभाव व वचाव

तंजावुर का राज राजेश्वरम मंदिर या ब्राहीदेश्वर मंदिर या थंजावुर पेरिया कोविल

गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर या गंगईकोंड चोलपुरम का ब्रहिदेश्वर मंदिर

संसद भवन का निर्माण (INDIAN PARLIYAMENT)

नन्द वंश (NAND VANSH)

ताजमहल (TAJMAHAL)

द्रविड़ शैली (DRAVID SHAILI)

मंदिरों की बेसर शैली (VESAR SAILI)